टैक्स की जगह धमकी: ऐशबाग में नल कनेक्शन काटने गए अमले को लोगों ने धक्का-मुक्की कर भगाया, 15 दिन में ऐसी 12 घटनाएं
भोपाल. संपत्तिकर और जलदर की वसूली के लिए निकले निगम अमले को रविवार को ऐशबाग क्षेत्र में दो जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा। इंदिरा नगर में रविवार दोपहर 12 बजे बकायादारों के नल कनेक्शन काटने पहुुुंचे वार्ड प्रभारी शाह हुसैन और सहायक राजस्व निरीक्षक राधा ठाकुर को रहवासियों ने घेर लिया। धक्का-मुक्क…